नई दिल्ली। सोमवार को देश के हर पवित्र नदी के किनारे भीड़ है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोग स्नान करने के बाद दान आदि कर रहे हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। प्रयागराज में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगम में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जबलपुर में श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर नेपाल के लुंबिनी की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए।
#WATCH दिल्ली: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर नेपाल के लुंबिनी की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/TqQMV8fp73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2022
बता दें कि वैशाख मास की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस तिथि को महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म के अनुसार, गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं। बुद्ध पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव होता है।