Business News : किआ इंडिया ने भारत में लॉन्‍च की कारेन्स, स्‍पेशल इंट्रोडक्‍टरी कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू

कारेन्स के लॉन्‍च के साथ, किआ इंडिया ने कारेन्स ओनरशिप डिफरेंसिएटर: ‘माई कन्‍वीनिएंस प्‍लस’ को भी लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह पहल नई कारेन्स खरीदारों के लिए व्‍यापक कवरेज प्रदान करती है, जो उन्‍हें मन की पूर्ण शांति प्रदान करती है।

नई दिल्ली। किआ इंडिया ने आज अपनी चौथी और नई ‘मेड-फॉर-इंडिया’ पेशकश, थ्री-रो रिक्रेशनल वाहन, कारेन्स को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कारेन्स के प्रीमियम स्‍मार्ट स्‍ट्रीम 1.5 पेट्रोल 6MT वेरिएंट की कीमत प्रतिस्‍पर्धी रूप से लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम, संपूर्ण भारत) है। कारेन्स को 8.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम, संपूर्ण भारत) तक की कीमत के साथ 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह बहुप्रतीक्षित मॉडल 5 ट्रिम्‍स, 3 इंजन और 3 ट्रांसमिशन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। फीचर्स की एक लंबी लिस्‍ट और सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा पर जोर देने के साथ, किआ कारेन्स को देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक और आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए सबसे आकर्षक मूल्‍य प्रस्‍ताव के रूप में डिजाइन किया गया है, जो एक ही वाहन में परिवार के साथ यात्रा करने की सुविधा और एसयूवी की स्‍पोर्टीनेस का मिश्रण है। 14 जनवरी, 2022 से बुकिंग शुरू होने के बाद से सिर्फ एक महीने में कंपनी को कार के लिए अबतक 19,089 बुंकिग मिल चुकी है।

किआ कारेन्स पांच ट्रिम लेवल्‍स प्रीमियम, प्रेस्‍टीज, प्रेस्‍टीज प्‍लस, लग्‍जरी और लग्‍जरी प्‍लस में उपलब्‍ध है। यह वाहन प्रीमियम से लेकर लग्‍जरी ट्रिम्‍स तक 7-सीटर कन्फिगरेशन में आता है, लग्‍जरी प्‍लस ट्रिम 6 और 7-सीटर दोनों कन्फिगरेशन की पेशकश करता है। मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज, जिसमें शामिल हैं 6 एयरबैग्‍स, डीबीसी, वीएसएम, एचएसी, ईएससी और ऑल-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स आदि, सभी पांच ट्रिम लेवल्‍स में स्‍टैंडर्ड रूप से उपलब्‍ध कराया गया है, जो किआ कारेन्स को सबसे सुरक्षित पारिवारिक वाहन में से एक बनाता है। किआ कारेन्स को तीन इंजन विकल्‍पों स्‍मार्टस्‍ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्‍मार्टस्‍ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल, और 1.5 CRDi VGT डीजल में तीन ट्रांसमिशन 6MT, 7DCT, या 6AT के साथ पेश किया गया है।
रोमांचक कीमत के अलावा, कारेन्स निम्‍नतम 37 पैसा प्रति किलोमीटर की रखरखाव लागत की पेशकश करती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए व्‍हीकल सर्विसिंग प्रक्रिया को पर्सनालाइज करना जारी रखे हुए है और देश में अपने सभी मॉडल्‍स के लिए प्रतिस्‍पर्धी रखरखाव लागत की पेशकश करती है। इस अवसर पर बोलते हुए, ते-जिन पार्क, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ, किआ इंडिया ने कहा, “शुरुआत के बाद से, हम अपने अभूतपूर्व वाहनों और सेवाओं के जरिए भारतीय ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को मूल्‍यवर्धित बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किए हुए हैं। कारेन्स एक वास्‍तविक किआ है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर्स, बेदाग डिजाइन और व्‍यावहारिकता प्रदान करता है, एक सम्‍मोहर मूल्‍य बिंदु पर विभिन्‍न प्रकार के विकल्‍प प्रदान करती है। हमारा मूल्‍य निर्धारण हमें अपने विभिन्‍न ग्राहकों की मांग को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है। हम इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए अपना उत्‍पादन बढ़ाएंगे।”