CBI कोर्ट ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

CBI कोर्ट से आज ICICI लोन धोखाधड़ी मामलें में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत को बड़ा झटका लगा है.कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है .


सीबीआई ने सोमवार को ही वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया था.वेणुगोपाल धूत से इस घोटाले को लेकर 4 सालों से पूछताछ की जा रही है कई बार कई सारे सवाल किए गए और आखिरकार सीबीआई ने उन्हें इस घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया.यह घोटाला करीब 3250 करोड़ का बताया जा रहा है.2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को एक बड़े लोन की जरुरत थी जिस लोन को पास करवाने का काम उस वक़्त बैंक की एमडी चंदा कोचर ने अपने पद का इस्तेमाल कर करवा दिया था.यह लोन था 3250 करोड़ का जिसे बाद में कंपनी चूका नहीं पाई और इसे एनपीए घोषित कर दिया गया जिससे बैंक को काफी नुक्सान हुआ लेकिन लोन लेने वालों को फ़ायदा। चंदा कोचर ने जब यह लोन पास करवाया था तब उन्होंने नियमों की अनदेखी की थी क्युकी उनके पति को भी इस लोन से फ़ायदा मिलने वाला था। दरशल जब यह बड़ा लोन पास किया गया था तभी वीडियोकॉन ग्रुप द्वारा एक मुआवजे के तौर पर दीपक कोचर की कंपनी में 64 करोड़ रुपए निवेश किए थे।बता दे इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को ही तीनों आरोपियों की हिरासत 29 दिसंबर यानी आजतक के लिए बढ़ा दी थी और अब इसे और 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है