बिहार सरकार के विमान खरीदने के निर्णय पर छिड़ा घमासान,BJP बोली-गरीब राज्य पर पड़ेगा बोझ

बिहार सरकार के हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के फैसले पर जम कर राजनीति हो रही है.बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को जम कर घेरा और यह पूछा कि क्या तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर और जेट खरीद रहे?


बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। लगभग 250 करोड़ रुपये के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं किया जाएगा क्योंकि राज्य में कुछ रनवे हैं, इसके बजाय, ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देश भर में जाने के लिए और नीतीश कुमार के 2024 के पीएम बनने के सपने के लिए इस जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा जो वैसे भी पूरा नहीं होगा।सुशील मोदी ने आगे कहा की हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें पट्टे पर लेती हैं। तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए गए.क्या तेजस्वी यादव को गिफ्ट कर रहे हैं हेलिकॉप्टर और प्लेन?
वही सुशिल मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उप -मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा की “बिहार एक ऐसा राज्य है जिसके पास अपना (जेट) प्लेन या हेलीकॉप्टर नहीं है। पहले राज्य सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेन या हेलीकॉप्टर लीज पर थे। बीजेपी को इससे आपत्ति क्यों है? वही बिहार के वित्त मंत्री ने इस मुद्दे पर कहा की आप समझ सकते हैं कि उनकी यानि भाजपा की किस तरह की मानसिकता है। उन्हें लगा था कि इसकी जरूरत है लेकिन आज जब यह हो रहा है तो उन्हें लगता है कि यह दबाव में किया गया है।