नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 2 बजे जारी किया। 99.67 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र पास हुए। इसकी औपचारिक सूचना बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की रिजल्ट देखने के लिए छात्र cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।
देशभर में कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 1304561 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 99.37 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं। जिसमें से लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67% है, वहीं लड़कों का 99.13 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर का 100 प्रतिशत रहा है। लड़कियों ने लड़कों से 0.54 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।