Chhath Puja 2021 : दिल्ली में छठ की खरीददारी शुरू, डॉक्टर्स दे रहे हैं सावधान रहने की सलाह

10 और 11 नवंबर को छठ पूजा होना है। दिल्ली सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है। साथ ही सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया गया। बाजारों में खरीददारी जारी है। साथ ही लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वो कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लोक महापर्व छठ करने की अनुमति दिल्ली सरकार की ओर से दे दी गई है। उसके बाद युद्धस्तर पर छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है। सरकार और स्वयंसेवी संस्था के लोग काम कर रहे हैं। बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। दूसरी ओर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की बात कह रहे हैं।

छठ पूजा से पहले उत्तम नगर और डाबड़ी में ख़रीदारी के लिए बाज़ार सज गए हैं। एक दुकानदार ने बताया, “छठ को लेकर ख़रीदारी अच्छी चल रही है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण त्योहार को उल्लास के साथ नहीं मनाया गया था।”

एम्स रायपुर के निदेशक डॉ नितिन नागरकर ने कहा कि लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि इस साल की शुरुआत में अप्रैल में ही मामले बढ़े थे, जिस महीने देश में महामारी की दूसरी लहर देखी गई थी। फरवरी में, देश लगभग 8000 मामलों की रिपोर्ट कर रहा था, लेकिन जैसे ही लोगें ने आपसी बातचीत में यह कहना शुरू कर दिया कि कोरोना तो अब न के बराबर है, लोग लापरवाह होते दिचो। नतीजा, कोरोना खतरनाक रूप से बढ़ गया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से सतर्क रहने और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं। लोगों को मास्क पहनना चाहिए और उत्सव मनाते समय भी भीड़भाड़ से बचना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में एम्स भोपाल के निदेशक डॉ सरमन सिंह ने कहा कि त्यौहारों के मौसम सहित सभी प्रकार की सामाजिक सभाएं कोरोना को दोबारा वापस बुला सकती है। सभी को सचेत रहने की जरूरत है। सभी के लिए यह जरूरी है कि कोविड के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। खुद भी करें और दूसरों से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करते रहें। लोगों को भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में जाते समय सावधान रहना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप त्योहार एक साथ नहीं मना सकते। प्रौद्योगिकी ने हमें वर्चुअली और ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसके माध्यम से हम लोगों को संदेश दे सकते हैं।