COVID19 Update : त्यौहारी सीजन में लौट रहा है कोरोना का कहर, रहिए संभलकर

त्योहारी मौसम में लोगों की लापरवाही देखी जा रही है। नतीजा, कोरोन संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कई राज्यों में अभी भी कोरोना का कहर है। लोग बीमार हो रहे हैं और मर भी रहे हैं। कई राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए, 13 रिकवरी हुईं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। मुंबई में कोरोना वायरस के 176 नए मामले सामने आए, 467 रिकवरी हुई और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 108 करोड़ के पार पहुंचा। देश में वैक्सीन की 25 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,546 नए मामले आए, 6,934 रिकवरी हुईं और 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 72,876 है। पिछले 24 घंटों में 12,509 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,37,468 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.23% है।

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 132 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 10,929 नए मरीज सामने आए हैं।