दिल्ली में बंद, लेकिन पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश में खुल गए स्कूल

देश में कोरेना का जोर कम हो रहा है। स्कूल खोले जा रहे हैं। दिल्ली में स्कूल खोल गए थे, लेकिन प्रदूषण के कारण दोबारा बंद कर दिया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में आज से बच्चे स्कूल आने लगे हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण इस सप्ताह तमाम स्कूलों को बंद कर दिया गया है। केवल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल- हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी में कमी के बाद आज से तमाम स्कूल खोल दिए गए हैं।
पश्चिम बंगाल में आज से स्कूल खुल गए। आसनसोल के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया, “विभाग की ओर से जो गाइडलाइन दी गई हैं उसका पालन करते हुए हमने आज से स्कूल खोले हैं। स्कूल को सैनिटाइज किया गया है और बच्चों से सामाजिक दूरी का पालन करवाने की भी हमारी कोशिश है।” एक स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया, “हम तैयार हैं। हम थर्मल चेकिंग, हाथों और पैरों को भी सैनिटाइज करेंगे। एक बार में एक सेक्शन के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया गया है, बच्चे 2 बैच में स्कूल आएंगे।”
हिमाचल प्रदेश में कक्षा-1 से कक्षा-3 के लिए स्कूल लंबे समय बाद खुल गए हैं। शिमला के एक प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने बताया, “सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है, स्कूल को सैनिटाइज किया गया है। आज 55% बच्चे स्कूल पहुंचे हैं, आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होगी।”(15.11)
गौर करने योग्य यह भी है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का हाल बेहाल है। सुप्रीम कोर्ट भी इस पर चिंता जता चुका है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए छोटे कदम उठाने के लिए अपील की है। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों से महीने में कम से कम एक बार अपने निजी वाहनों के गजह बस या मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का अनुरोध किया है।