COVID19 Update : कोरोना के नए केस बेहद कम, टीकाकरण की गति भी तेज

भारत में पिछले 24 घंटों में 8,865 नए #COVID19 मामले (पिछले 287 दिनों में सबसे कम), 11,971 रिकवरी और 197 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,30,793 (पिछले 525 दिनों में सबसे कम) हैं।


नई दिल्ली।
देश के लिए सुखद खबर है कि कोरोना के नए मामले बेहद कम आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 8,865 नए #COVID19 मामले (पिछले 287 दिनों में सबसे कम), 11,971 रिकवरी और 197 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,30,793 (पिछले 525 दिनों में सबसे कम) हैं। 15 नवंबर तक देशभर में कोविड के लिए कुल 62,57,74,159 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिनमें15 नवंबर को टेस्ट किए 11,07,617 सैंपल्स शामिल हैं। देश में 287 दिन में आज यानी मंगलवार को सबसे कम कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।


राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 124 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 20.20 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।मुंबई में कोरोना वायरस के आज 184 नए मामले सामने आए, 225 रिकवरी और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई।लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,176 हो गए जबकि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 173 पर पहुंच गई है।दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14,40,440 और कुल डिस्चार्ज 14,15,008 हैं। दिल्ली में अब तक कुल मौतें 25,095 हैं और सक्रिय मामले 337 हैं।