सीएम केजरीवाल ने पीएम से किया आग्रह, कोरोना के नए वेरिएएंट के कारण विदेशी उड़ान रोकी जाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन सभी देशों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने का आग्रह किया जहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार की दिल्ली की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया हैं कि वे उन देशों की उड़ानों को तुरंत रोक दें जो देश कोविड के नए वेरिएंट से प्रभावित है। कोई भी देरी बहुत हानिकारक हो सकती है।

वहीं, दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर चिंता और डर, सभी सरकारी विभाग सतर्क । मैं लोगों से अनावश्यक रूप से एकत्र न होने, सभी एहतियात बरतने की अपील करता हूं ।

बता दें कि अफ्रीकी और यूरोपिय देशों में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद भारत में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को एक पत्र लिखकर ये कहा है कि अपने-अपने राज्य में नए वेरिएंट की रोकथाम और निगरानी में कोई कमी ना छोड़ी जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए खत में कहा गया है कि नए वेरिएंट को भारत में आने से रोकना है और इसके लिए गहन रोकथाम और कड़ी निगरानी की जरूरत है। इसके लिए वैक्सीनेशन को भी बढ़ाना है।