Prahlad Joshi Said : कोयला का है पर्याप्त भंडार, घबराने की जरूरत नहीं

देश में कोयला संकट और उसके बाद ब्लैकआउट की आशंका। दिल्ली सरकार सहित कई राज्य सरकार ने केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग। इसके बीच केंद्रीय कोयला मंत्री ने ट्विट किया और कहा कि कोयले की देश में कमी नहीं है।

नई दिल्ली। देश के कई राजयों में कोयले संकट को लेकर कई तरह की बातें हो रही है। इसके बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने घबराने जैसी कोई बात नहीं कही है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की पूरी नजर हर परिस्थिति पर होती है। देश में बिजली संकट या ब्लॅक आउट जैसी स्थिति नहीं होने दी जाएगी।

केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ताप विद्युत संयंत्र को सभी स्रोतों से कोयले की आपूर्ति में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि कल कोल इंडिया लिमिटेड से कुल कोयले की आपूर्ति 2 मिलियन टन से अधिक दर्ज की गई है। श्री जोशी ने यह भी कहा कि बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने के लिए बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति में और भी वृद्धि की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई राज्यों ने कोल इंडिया को भुगतान नहीं किया है। उसको लेकर भी राज्यों के सामने संकट उत्पन्न होने की बात कही गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य पर्याप्त खनन नहीं कर रहे हैं, रिमाइंडर के बावजूद कोल इंडिया से स्टॉक नहीं उठा रहे हैं, इसने भी मौजूदा स्थिति में योगदान दिया। दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों ने मुख्य कोयला प्लांट बंद कर दिए थे। राज्यों को कोल इंडिया को लगभग 20,000 करोड़ के बकाया का भुगतान करना है।