प्रमोद सावंत ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

 

नई दिल्ली/गोवा। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी सदस्यों के लिहाज से बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़डा, गृहमंत्री अमित शाह, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्थापना दिवस मनाया।
गोवा मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने सांखली स्थित अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराया। प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी का ध्वज मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं का गौरव है, जो हमें संस्थापकों के मार्गदर्शन और नेतृत्वकर्ताओं के आर्शीवाद से गोवा और देश के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित करता है।
बकौल मुख्यमंत्री, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता सतत सेवा करते रहेंगे।