KTS-3 का आज सीएम योगी और शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

 

 

वाराणसी। काशी तमिल संगमम्-3.0 का नमो घाट पर शुभारम्भ होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान औऱ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन बतौर अतिथि शामिल होंगे। घाट पर आयोजन की तैयारी पूरी हो गई हैं। छात्र, शिक्षक और लेखकों का पहला दल बनारस स्टेशन पर विशेष ट्रेन से आएगा।

मेहमानों के स्वागत में रेड कारपेट बिछाए गए हैं। शंख ध्वनि, डमरू के निनाद और ढोल की थाप के बीच तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन होगा। ई-बसों से मेहमानों को उनके होटलों तक पहुंचाया जाएगा। मेहमान हनुमान घाट पर गंगा स्नान करने के बाद राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती के प्रवास स्थल पर जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में डेलिगेट्स भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में तकरीबन 1500 लोगों के आने की संभावना है। इनमें 200-200 के ग्रुप में कुल 1200 लोग आएंगे। इनके अलावा वहां के 300 अन्य लोग हैं। इनमें भ्दक्षिण भारत के साहित्यकार, कलाकार, शिक्षाविद आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम की थीम ऋषि अगस्त्य और महाकुंभ 2025 है। काशी और तमिल के कुल 75 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें ऋषि अगस्त्य की चिकित्सा पद्धति सिद्धा के भी चार स्टॉल लगेंगे।
BHU में होगा अकादमिक सत्र

काशी तमिल संगमम-3 संगमम के तहत 16 से 22 फरवरी तक आयोजित छह अकादमिक सत्र बीएचयू में होंगे। हर जत्थे के मेहमानों को बीएचयू परिसर के ऐतिहासिक स्थलों और विभागों का भ्रमण कराया जाएगा।इससे पहले नमो घाट पर लगे स्टॉल पर वह बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के बारे में जानेंगे। विवि की तरफ से गठित प्रचार समिति को यह जिम्मा दिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोपहर 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे बीएचयू जाएंगे। वहां कुछ देर आराम करने के बाद दोपहर तीन बजे नमोघाट पहुंचेंगे। रात दस बजे वे प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह संगम स्नान कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे भी सीधे बीएचयू जाएंगे और वहां से तलिम संगमम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शाम साढ़े छह बजे वह चेन्नई चले जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.30 बजे पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। वहां से श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद दोपहर तीन नमोघाट पर आयोजित तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे।