पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा सहित आम लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया पर आज केवल और केवल अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित पोस्ट है। पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि स्थल पर सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ आम जनता उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है।

भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी शुभकामनाएं इस प्रकार दी हैं।


भाजपा के केंद्रीय कार्यालय सहित तमाम प्रदेश और जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। यहां पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं।