Independence Day 2021 : 25 साल का ऐसे खाका बताया पीएम मोदी ने

देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर ‘‘भारत के सृजन का अमृतकाल’’ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आठवीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान उनके संबोधन को पूरा देश गौर से सुन रहा था। आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से बेहद प्रभावित दिखे। अधिकतर लोग आगामी 25 साल के पीएम मोदी के कहे बातों पर चर्चा कर रहे हैं।

असल में, लालकिले के प्राचीर से ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 वर्षों तक का सफर ‘‘भारत के सृजन का अमृतकाल’’ है। उन्होंने कहा कि ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास’’ से इस लक्ष्य को हासिल करना है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वह देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है और खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है। यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी।’’

लाल किले पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, विभिन्न दलों के नेता और विदेशी राजनयिकों सहित केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के प्रतिनिधियों की उपस्थित आकर्षण का केंद्र थी। प्रधानमंत्री ने उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।