भगवान राम पर लेखक केएस भगवान का विवादित बयान,कहा-भगवान राम शराब पीते थे

कर्नाटक के रिटायर्ड प्रोफेसर और लेखक केएस भगवान ने भगवान श्रीराम को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है।जिनके खुद के नाम मे भगवान है उन्हीं ने भगवान राम पर विवादित बयान देते हुए कहा की भगवान राम दोपहर को शराब पीते थे वो कैसे आदर्श पुरुष हो सकते है .


केएस भगवान ने कहा कि राम राज्य बनाने की बात चल रही है.वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड को पढ़ने से पता चलता है कि (भगवान) राम आदर्श नहीं थे। उन्होंने 11,000 वर्षों तक शासन नहीं किया, बल्कि केवल 11 वर्षों तक शासन किया.(भगवान) राम दोपहर में सीता के साथ बैठते थे और पूरे दिन पीते थे.उन्होंने बिना परवाह किए अपनी पत्नी सीता को जंगल में भेज दिया.एक पेड़ के नीचे तपस्या कर रहे शूद्र शंबूक का सिर काट दिया। वे कैसे आदर्श हो सकते हैं.वही केएस भगवान के इस बयान पर कर्नाटक के बीजेपी नेता विवेक रेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जेल में डालने की मांग की और कहा कि यह सबसे अश्लील और घटिया तरह का हमला है। यह केएस भगवान की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए,हर चीज की एक सीमा होती है। मैं सरकार से केएस भगवान को सलाखों के पीछे डालने का अनुरोध करता हूं.