चीन में फिर हुआ कोरोना विस्फोट,कोरोना से लड़ने के लिए भारत ने की शुरू तैयारी

चीन में कोरोना के वजह से एक बार फिर मौत का तांडव देखने को मिल रहा है और अब चीन के बिगड़ते हालात भारत की भी चिंता बढ़ा रहे है और यही कारण का की कोरोना को लेकर भारत पूरी तयारी कर रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में कहा की हमारी सरकार का ध्यान स्वास्थ्य देखभाल को समग्र स्वास्थ्य देखभाल में बदलना है। पीएम के ‘वन नेशन वन हेल्थ’ के दृष्टिकोण के बाद, हमने सामूहिक रूप से COVID को संभाला। इस सोमवार तक टीके की 220 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.


दूर-दराज के इलाकों में खून, वैक्सीन और दवा की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 2014 में केवल 6 एम्स थे और आज देश में 22 एम्स हैं। एमबीबीएस सीटों में 90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा की स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर नजर रखे हुए है। पीएम मोदी ने कल COVID की तैयारियों के संबंध में शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री।यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर राजधानी की जनता को बताया की चीन और कई अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। इसका BF.7 वैरिएंट है। हमारे पास दिल्ली में उस वैरिएंट का एक भी मामला नहीं है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में XBB वेरिएंट के मामले आ रहे हैं. केवल 24% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है, हम लोगों से एहतियाती खुराक लेने का अनुरोध करते हैं। हमारे पास 380 एंबुलेंस हैं, हमने और एंबुलेंस खरीदने के आदेश दिए हैं। हम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जब भी वह आदेश देगी हम लागू करेंगे.