सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के केस की जांच SIT द्वारा कराए जाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने प्रतिक्रिया दी है और मीडिया से बात करते हुए कहा की ये बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन सरकार दूसरी थी इसलिए नहीं किया गया। ये फैसला सही है। पिछली सरकार में जांच सही से इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनके लोग मामले में शामिल थे. उन्होंने आगे कहा की जैसा मैंने खबरों में देखा उसमें आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा था। सच्चाई का पता SIT की जांच में ही लगेगा। आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
ये बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन सरकार दूसरी थी इसलिए नहीं किया गया। ये फैसला सही है। पिछली सरकार में जांच सही से इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनके लोग मामले में शामिल थे: दिशा सालियान के केस की जांच SIT द्वारा कराए जाने पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, पटना pic.twitter.com/W1KjH00oFL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
बता दे की सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के केस को लेकर महाराष्ट्र के उप -मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने SIT के गठन की घोषणा कल राज्य विधानसभा में की थी जिसके बाद शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने अदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सुशांत की ‘मौत’ से पहले रिया को AU का 44 फोन कॉल आया था AU का मतलब आदित्य उद्धव से तो नहीं ? राहुल शेवाले ने आगे कहा की बिहार पुलिस की जांच के अनुसार, जिस ‘AU’ से सुशांत सिंह राजपूत को 44 कॉल आए, वह अनन्या उदास नहीं बल्कि आदित्य उद्धव थे।वही राहुल शेवाले द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी BJP विधायक नितेश राणे ने अदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट करवाने की मांग सामने रख दी और कहा की जैसे श्रद्धा के मामले में आफताब का नार्को टेस्ट करवाने के बाद सच सामने आया था वैसे ही अब आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आएगा