कोरोना ने ली बाॅलीवुड अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल की जान

‘छिछोरे’ और ‘ गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं है। अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल। पाटिल ने ‘प्रवास’ , ‘बायेको डेटा का बायको’, ‘ते आथ दिवस’ जैसी मराठी फिल्मों और ‘बापमानुस’ डेली शोप में भी अभिनय किया था।

मुंबई। अभी के समय में कोरोना कितनों की जान लेगा, कहा नहीं जा सकता है। देश में बढ रहे इस महामारी की जद में अब बाॅलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) आ गई है। बाॅलीवुड से ख्बार है कि कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

शायद आपके जेहन में अभिलाषा पाटिल का चेहरा याद न आ रहा हो। आइए, हम बताते हैं आपको, ‘छिछोरे’ और ‘ गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं है। अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल। पाटिल ने ‘प्रवास’ , ‘बायेको डेटा का बायको’, ‘ते आथ दिवस’ जैसी मराठी फिल्मों और ‘बापमानुस’ डेली शोप में भी अभिनय किया था।

अभिलाषा पाटिल के साथ ‘ श्री गुरूदेव दत्ता’ में काम कर चुके अभिनेता कुशाल कोली की ओर से यह जानकारी दी गई है कि उन्हें एक दोस्त से उनकी मृत्यु की खबर मिली। अभिलाषा पाटिल (40) को कोविड-19 (COVID19) जांच में संक्रमण की पुष्टि के तुरंत बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चार मई को उनका निधन हो गया।

कोली की ओर से कहा गया है कि उदेश उमार नामक हमारे एक गायक दोस्त ने उनके निधन की खबर दी। वह किसी प्रोजेक्ट पर बनारस में शूटिंग कर रही थीं और जब वह मुम्बई आयीं तब जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आईसीयू में रखा गया था चार मई को दोपहर में करीब ढाई -तीन बजे उनका निधन हो गया।’’