कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और अब भारत सरकार के चिंता का भी कारण बन रहे इसी बीच अब केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को निर्देश जारी कर दिया गया है ताकि तयारी पूरी की जा सके.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा की देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। हम एयर, सीवेज और मानव निगरानी का संचालन करना। दिल्ली और मुंबई में एयर और सीवेज के नमूनों में वायरस RNA मिला ,इसको देखते हुए भविष्य के लिए हम राज्यों को निर्देश दे रहे हैं। हमने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है।
The Ministry of Health and Family Welfare writes to all States/UTs to ensure a functional and regular supply of medical oxygen for Covid19 pandemic management pic.twitter.com/WFQC8LlqTs
— ANI (@ANI) December 24, 2022
यही नहीं हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.बता दे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की कार्यात्मक और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है.जिसमे यह निर्देश दिए गए है की सभी राज्य इस बात का ध्यान रखे की ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए साथ ही वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीने दुरुस्त रखी जाए।