राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली पहुंची और यहाँ भी जनता का भरपूर समर्थन राहुल गाँधी को मिला।राहुल गांधी ने लाल किले से जनता को संबोधित भी किया और इस दौरान विपक्ष पर जम कर निशाना साधा और कहा की पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है। मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है.
"The aim of the yatra is to unite India… This country is one and 90 per cent of people love each other": Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/R7NEKx67gp
— NDTV (@ndtv) December 24, 2022
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा की ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये आपका ध्यान इधर से उधर लेकर जाना चाहते हैं। जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान गलती से भी नहीं चला जाए.अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं। ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं। इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं.हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये(किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है.”हिंदू ग्रंथों में यह कहां लिखा है कि आपको गरीबों पर अत्याचार करना चाहिए? मैंने भगवद् गीता और उपनिषदों को पढ़ा है। मैंने इसे कहीं नहीं पढ़ा है.राहुल गाँधी ने आगे कहा की इस यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, कुत्ते, गाय, भैंस, सुअर सभी एक साथ चल रहे हैं। यह भारत है। हम कश्मीर तक चलेंगे। भारत का असली मुकाबला चीन से है और प्रतियोगिता आर्थिक है। यात्रा का उद्देश्य भारत को एक करना है … यह देश एक है और यहां के 90 फीसदी लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं.यही नहीं आज राहुल गाँधी के यात्रा से जुड़े अभिनेता कमल हासन ने भी जनता को संबोधित किया और कहा की कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों हूं। मैं यहां एक भारतीय के तौर पर हूं। मेरे पिता कांग्रेसी थे। मेरी अलग-अलग विचारधाराएं थीं और मैंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू की लेकिन जब देश की बात आती है, तो सभी राजनीतिक दलों की लाइनें धुंधली हो जाती हैं। मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया.
Delhi | Many people ask me why I'm here. I'm here as an Indian. My father was a Congressman. I had various ideologies & started my own political party but when it comes to the country, all political party lines have to blur. I blurred that line & came here: Actor Kamal Haasan pic.twitter.com/nAFyeeK18K
— ANI (@ANI) December 24, 2022