COVID19 Update : बच्चों की वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है कोवैक्सीन

कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं।देश में अभी 54 ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा है। देश में अभी 22 ज़िले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ़्ते में COVID19 के मामलों में वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना के दौर में बच्चों को लेकर सबकी चिंता है। सरकार तीसरी लहर और बच्चों को लेकर चिंता में है। सरकारी स्तर पर तमाम उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि बच्चों की वैक्सीन पर कोवैक्सीन रिसर्च कर रही है। जाइडस ने डेटा दिया हुआ है। इन दो पर फैसला होने देते हैं। इसके अलावा हम बायो-ई और नोवावैक्स को भी पेड्रियाटिक स्टडी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सभी वैक्सीन निर्माताओं को प्रोत्साहित कर रहे है।

डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं। वैक्सीनेशन भी पूरी गारंटी नहीं है। यह संक्रमण कम करेगा। ऐसा कोई भी वैक्सीन नहीं कहती कि 100% संक्रमण नहीं होगा। इससे बीमारी की गंभीरता और मौत को रोका जा सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि देश में अभी 22 ज़िले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ़्ते में #COVID19 के मामलों में वृद्धि हुई है। इसमें केरल के 7 ज़िले, मणिपुर के 5 ज़िले, मेघालय के 3 ज़िले, अरुणाचल प्रदेश के 3 ज़िले, महाराष्ट्र के 2 ज़िले, असम का 1 ज़िला, त्रिपुरा का 1 ज़िला है। शुरू के कुछ हफ़्तों में #COVID19 के मामलों में एक तेज़ कमी दर्ज़ की जा रही थी लेकिन पिछले दो-तीन हफ़्तों से कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट की दर कम हुई है जो चिंता का विषय है। हम इसे लेकर राज्यों के साथ बात कर रहे हैं।