दिल्ली एनसीआर में अभी है कोविड19 का संक्रमण

नोएडा। संख्या के मामले में भले ही कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन कोरोना संक्रमण अभी रूका नहीं है। इसलिए सरकार की ओर से भी जरूरी सुरक्षा उपायों को करने के लिए कहा जा रहा है। सरकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के 50 और मरीज मिले, जबकि 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौतमबुद्ध नगर जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे के अनुसार, शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के 50 और मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों में 271 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,807 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 25,169 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं, जब भी देश की बात करें, तो एक महीने में पांचवीं बार 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए और देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,13,417 हो गए, जिनमें से 1,00,37,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 18,139 नए मामले सामने आए। वहीं 234 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,570 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 1,00,37,398 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.39 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।