नई दिल्ली। 16 मार्च से बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीन शुरू हो जाएगी। इस बावत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अभी तक साठ साल से अधिक उम्र के उन ही बुजुर्गो को प्रीकॉशन डोज दी जा रही थी जिन्हें कोमोरबिडिज या एक से अधिक बीमारियां थीं, लेकिन अबसे साठ साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग कोविड की प्रीकॉशन डोज दी जा सकेगी।
16 मार्च से ही सभी बुजुर्ग प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल इवांस हैदराबाद द्वारा बनाई गई कोरबेवैक्स वैक्सीन दी जाएगी। जिसे ई बायोलॉजिकल वैक्सीन बताया जा रहा है। मालूम हो कि एक अप्रैल से सभी वर्ग के स्कूलों को खोल दिया जाएगा, इसलिए सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाह रही है यही वजह है कि 16 मार्च से बच्चों के लिए शुरू कोविड वैक्सीनेशन के जरिए एक अप्रैल तक एक बड़ी संख्या में बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित कर दिया जाएगा। मालूम हो कि तीन जनवरी से 14 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहले ही टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देश में अब 60 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी। पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘ बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं।’’