COVID19 Emergency : पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए मचा है हाहाकार

कोरोना का प्रचंड वेग और देश में ऑक्सीजन की कमी। आम जनता क्या करे ? अस्पतालों में उचित व्यवस्था नहीं दिख रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर हर कोई कातर निगाहों से देख रहा है।

नई दिल्ली। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इतने बडे पैमाने पर ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत नहीं पडी थी। कोरोना महामारी में अधिकतर लोगों को इसकी जरूरत आन पडी है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। लोग सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बैठक कर चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दवाइयां, ऑक्सीजन (Oxygen), वेंटिलेटर और वैक्सीन के संदर्भ पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने मीटिंग में कहा कि सभी ज़रूरी कदमों को उठाते हुए कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में बेड के इंतजाम किए जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन (Dr Harshwardhan) की ओर से कहीं भी दिक्कत नहीं आने देने का आश्वासन दिया जा रहा है। डाॅ हर्षवर्धन ने कहा कि मैंने पत्रकारों को बताया कि हमने 30 अप्रैल तक का schedule तैयार किया है। ऑक्सीजन (Oxygen) एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने में कोई रुकावट नहीं होगी, इसके लिए गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। Remdesivir की उपलब्धता और कमी को भी देखा जाएगा। COVID के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने में हम 2020 के मुक़ाबले 2021 में ज़्यादा बेहतर स्थिति में हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को जिस स्तर पर विस्तारित करना है, हमें उसका भी अनुभव है। राज्यों को सुविधाओं के विस्तार के लिए, भारत सरकार से जो सहायता चाहिए, वो बता दें।

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। एक व्यक्ति ने कहा, ”8 दिन से मरीज लेकर घूम रहा हूं। कहा जाता है आप ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिविर लाइये तभी बेड मिलेगा। एंबुलेंस वाले बोलते हैं आपके पास बेड होगा तभी हम आएंगे नहीं तो नहीं आएंगे।”

भोपाल में मरीज़ों के लिए बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिलने में दिक्कत हो रही है। एक व्यक्ति ने बताया, “सरकार जो दावा करती है कि सब जगह बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर है, कहीं कुछ नहीं मिल रहा है। बहुत मुश्किल से मैनेज हो रहा है और जो मिल रहा है वो भी ब्लैक में।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)ने कहा कि हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज़्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी।