COVID19 in Delhi : सीएम केजरीवाल ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेज होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार एक्शन मोड में है। सरकारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मदद करने की बात की है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) संक्रमण तेज है। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की ओर बेशक तैयारियां की गई है, लेकिन संभावित संक्रमण को देखते हुए वो पर्याप्त नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अगुवाई में तमाम मंत्री और अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि कल मेरी डॉ.हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। आज अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी बताया कि बेड (ICU Bed) की बहुत जरूरत है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज़्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना के बेड बहुत तेज़ी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हज़ार केस आए हैं।​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क़रीब 30% हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं।