West Bengal Election : कोरोना के कारण राहुल गांधी ने तमाम चुनावी रैली स्थगित की

एक ओर पूरा देश कोरोना से जंग लड रहा है। दूसरी ओर चुनावी राज्यों में खूब चुनावी सभाएं हो रही हैं। दिल्ली से नेता जाकर भाषण दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने तमाम सभा को रद्द करके एक सकारात्मक संदेश दिया है।

नई दिल्ली। पूरे देश में जिस प्रकार से कोरोना (COVID19) संक्रमण तेज है, उसके बाद चुनावी रैलियों को लेकर सवाल उठ रहे थे। अब कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी पश्चिम बंगाल में किसी भी चुनावी सभा को संबोधित नहीं करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर भी की है।

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) में अपनी सभी रैलियां स्थगित कीं। राहुल गांधी ने मौजूदा स्थिति में सभी नेताओं को बड़ी रैलियों के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है कि कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।

असल में, पूरे देश में कोरोना (COVID19) को लेकर हाहाकार मचा है। चुनावी राज्यों में केंद्रीय नेता जाकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसको लेक आम बाचतीत सहित सोशल मीडिया में बहसों का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भाजपा के चुनावी रैलियों को लेकर भी निशाना साधा जा रहा है और लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।इसके बीच जिस प्रकार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना निर्णय लिया है, उसे सकारात्मक रूप में लिया जा रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव (Election) होंगे। अब तक पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।