नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 22751 नए केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक हैं। शनिवार को दिल्ली में 20181 नए मरीज मिले थे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 17 मरीजों की मौत भी हो गई है, जो 16 जून के बाद एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं।
वहीं, दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन फिलहाल नहीं लगाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और यदि लोग मास्क पहनने के नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।
केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के साथ मिलकर कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो।’