नई दिल्ली। देश में कोरोना के कारण अभी भी मौतों का सिलसिला जारी है। सरकार की आरे से जानकारी साझा की गई है कि भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, 16,113 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए और 464 लोग ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई। दिल्ली में अभी एक्टिव मामले 1,886 हैं और पॉजिटिविटी दर 6.06% है।
मिज़ोरम में #COVID19 के 280 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। उत्तराखंड में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 674 हैं। असम में आज कोरोना के 764 नए मामले सामने आए और कोरोना से 43 लोग ठीक हुए। कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हुई। अभी राज्य में एक्टिव मामले 4,409 हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को ताजा आंकड़ा साझा किया गया।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Km3LpENxGC pic.twitter.com/X7fi9yFqoI
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 19, 2022