नई दिल्ली। वर्ष प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा व चेटीचंड की पूर्व संध्या के पावन अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक घंटाघर चौक, चाँदनी चौक में एक भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन हिंदू गौरव और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष, युवा व युवतियों ने भाग लिया।
इस गरिमामयी अवसर पर सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक धर्म योद्धा डॉ. सुरेश चव्हाणके, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल तथा द्वारका के विधायक श्री प्रद्युम्न राजपूत व प्रखर वक्ता श्री जय भगवान् गोयल जैसे प्रमुख वक्ताओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. सुरेश चव्हाणके ने अपने ओजस्वी संबोधन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा:
“अपनी आवाज़ इतनी ऊँची करो कि लाल क़िले की कब्र में गड़े उस बादशाह की हड्डियाँ भी सुन लें, जिसने हिंदुओं पर अत्याचार किए और उनके त्यौहार मनाने पर पाबंदी लगाई। आज उन्हीं हिंदुओं के वंशज उसी चाँदनी चौक में डंके की चोट पर हिंदू नववर्ष मना रहे हैं।”
उनके इस भाषण ने लोगों में जोश और आत्मगौरव की भावना भर दी।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि
“हमें अपने घरों में बच्चों को हिंदू धर्म के संस्कार देना चाहिए, धर्म की मूल बातें समझानी चाहिए। प्रत्येक हिंदू को समय देकर परिवार, पड़ोस व समाज की एकता व परिवारिक प्रबोधन के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हमें पराधीनता के चिन्हों को ध्वस्त कर भारत के वीर योद्धाओं की गौरव गाथा को जन मन तक पहुंचाना है। अब इस नववर्ष को हमें संपूर्ण भारत और भारतीयता का महान पर्व बनाना है जिस दिन ब्रह्मा जी ने आज से 1,96,08,53,126 वर्ष पूर्व इस सृष्टि की रचना की थी। आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रथम सर संघचालक परम पूज्य डॉ हेडगेवार जी व संत झूलेलाल जी की जयंती, धर्मराज युधिष्ठिर व सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक दिवस, आर्य समाज का स्थापना दिवस इत्यादि अनेक ऐतिहासिक संस्मरण जुड़े हैं”
कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्ययंत्रों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और धार्मिक जयघोषों के साथ हिंदू नववर्ष का उल्लासपूर्ण स्वागत किया गया। यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह हिंदू अस्मिता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक सशक्त प्रतीक भी बना। इस अवसर पर गत 30 वर्षों से नव वर्ष का आयोजन करने वाली हिंदू पर्व समन्वय समिति के प्रधान श्री सुशील जैन व श्री राष्ट्र प्रकाश इत्यादि अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।