COVID19 in Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना की तबाही, जनता का फूट रहा गुस्सा

गुस्से में लोग हैं। सरकारी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई।

मुंबई। देश में कोरोना (COVID19) से लोग डरे सहमें हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना तबाही मचा रहा है। कई स्थानों से सूचना आ रही है कि सरकारी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। गुस्से में लोग हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि कुछ स्थानों पर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

सबसे अहम बात है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। इसको लेकर अभी भी लोगों में बेेहद गुस्सा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए #COVID19 मामले, 52,312 रिकवरी और 258 मौतें दर्ज़ की गई।

पुणे (Pune) जिले में पिछले 24 घंटों में 9,621 नए कोविड मामले, 8,151 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज़ की गई हैं। पुणे में ‘पुणे नगर निगम कंट्रोल रूम/कोविड वॉर रूम’ को हर रोज कोरोना संक्रमण के संदर्भ में 900 से ज्यादा फोन आ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवन चौधरी ने बताया, “हमें दिन में 600 फोन आते हैं और रात में 300 फ़ोन कॉल। ज्यादा फोन वेंटिलेटर और ICU बेड के लिए आते हैं।”

एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Mallik) ने कहा कि 45 साल कि उम्र सीमा को कम किया जाए। जो राज्य ज्यादा प्रभावित हैं वहां उम्र सीमा कम करके वैक्सीन (Vaccine) लगाने की अनुमति दी जाए। हमने मांग की है कि जो पत्रकार दिनरात मैदान में हैं उन्हें भी यह सुविधा दी जाए। आने वाले दिनों में और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

पुणे (Pune) के APMC बाजार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ दिखी। लोगों ने वहां सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। एक व्यक्ति ने कहा, ”यहां बहुत भीड़ है। बहुत डर लग रहा है। बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है।”

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हुई। 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है।