नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जैसे ही देश में टीका उत्सव (Tika Utsav) की घोषणा की थी, भाजपा नेताओं ने इसकी खूब तारीफ की। भाजपा शासित प्रदेशों में इसकी खूब वाहवाही बताई गई। लेकिन, चंद दिन में ही कोरोना (COVID19) संक्रमण की तेज गति ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। तभी तो कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे सीधे तौर पर ढोंग बता दिया है।
असल में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव (Tika Utsav) एक ढोंग है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन……, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स …?’’
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने भी कहा है कि मुझे दुख है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के इतनी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है लेकिन इसकी कोई प्लानिंग नहीं थी, आज न दवाई है, न ऑक्सीशन, न बेड हैं। ये लोग जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं, इन्होंने निजी टेस्टिंग रोक दी है, लगभग 10-20% टेस्टिंग हो रही है।