Weekend Curfew in Delhi : दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 तक कर्फ्यू

मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। कोरोना (COVID19) संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने अहम फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) के साथ मुलाकात की। उसके बाद उन्होंनेे बडा निर्णय लिया और दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kerjriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) लगाने का फैसला लिया है।हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30% क्षमता पर चल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। दिल्ली में अभी 5,000 से ज़्यादा बेड खाली हैं। लेकिन मरीजों के चूजी होने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हमारा प्रयास है कि दिल्ली में सभी मरीजों को इलाज और बेड मिल सकें।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 17,282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,67,438 तक पहुंच गई है, जबकि 9,952 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,05,162 हो गई। राजधानी