COVID19 Update : कई राज्यों में फिर से बढ़ने लगा है कोरोना, सरकार अलर्ट पर

कोरोना के नए वैरिएंट ने सबको सकते में डाल दिया हैं। पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। राजस्थान में संभावित आशंका को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। जब पूरी दुनिया को कोरोना एक बार फिर से अपनी गिरफ्त में लेने को आतुर दिख रहा है, वैसे में भारत के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ने वाले नए मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। यही कारण था कि शनिवार को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कोरोना पर हुई बैठक की अगुवाई की। तमाम राज्यों के अधिकारियों से जमीनी हालात की समीक्षा की।
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,190 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,563 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 313 है। पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 39 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,86,284 हो गयी। वहीं, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आए।
पहली और दूसरी लहर में राजस्थान ने डटकर मुकाबला किया था। इस बार भी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कहा गया है कि जो नया वेरिएंट(ओमीक्रोन) आया है, वो और भी ज्यादा ख़तरनाक हो सकता है। हमारे यहां तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले 10 दिनों में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है वो चिंता का विषय है।