नई दिल्ली। भारत में भले ही कोरोना के मामले अभी काबू में हैं, लेकिन दुनिया के कई दूसरे देशों में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। पड़ोसी देश चीन की आधिकारिक खबरें भले ही ना आएं, लेकिन स्थिति वहां भयावह है। अब सूचना आ रही है कि कोरिया में कोरोना के कारण प्रशासन को लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। नॉर्थ कोरिया में कोरोना का पहला केस मिला है. नए केस की पुष्टि के बाद किम जोंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है।
उत्तर कोरिया में प्रमुख नेता किम जोंग उन ने कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद देशभर में उच्च स्तरीय कोविड-19 नियमों को लागू कर दिया है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि राजधानी प्योंगयोंग में बड़ी संख्या में टेस्ट किए गए थे. उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है।
North Korea reports first case of Covid-19 Omicron variant
Read @ANI Story | https://t.co/3PlEHWWN3s#NorthKorea #COVID19 #Omicron pic.twitter.com/12EEvVNNuM
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में मंगलवार को कोरोना महामारी के 49,933 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,14,895 हो गयी। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 23 मामले विदेशों से सामने आने के बाद ऐसे संक्रमितों की संख्या 32,203 पहुंच गयी।
भारत सरकार की ओर से पड़ोसी देशों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी व्यवस्था को अलर्ट पर रखा हुआ है। पिछले दो साल में कोरोना वायरस ने अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, ब्राजील, फ्रांस जैसे कई देशों में तबाही मचाई, लेकिन उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया। जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लाखों लोगों की जान ले रहा था उस समय उत्तर कोरिया ने अपने सभी बॉर्डर बंद कर दिए थे।