नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश में कोरेना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। दैनिक संक्रमण के मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन चुके हैं। कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर जो आंकड़ें पेश किए गए, उस पर भी कई लोग सवाल उठा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,365 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,472 लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई।
वहीं, देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,545 नए कोविड मामले सामने आए, इस दौरान संक्रमित लोगों में 27 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 19,688 हैं।कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,23,975 तक पहुंच गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,89,63,30,362 है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए, 34 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/xjc0qimnv4 pic.twitter.com/RBGgF7A3CC
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 6, 2022
कुछ रिपोर्ट में कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर जो आंकड़ा पेश किया गया था, उसको लेकर सरकार की ओर प्रतिवाद किया गया है। कई मंचों पर इसकी चर्चा हो रही है। आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव का कहना है कि WHO के पास भी कोविड से हुई मृत्यु को परिभाषित करने का कोई पैमाना नहीं था। हमने डेटा से निष्कर्ष निकाला कि कोविड होने के बाद 95% मृत्यु शुरू के 4 हफ्तों में हो रहीं थीं। शुरू के 30 दिनों में हुई मुत्यु को हमने कोविड से हुई मृत्यु को परिभाषित किया है।
बता दें कि मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) वर्तमान में 0.78 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 0.77 प्रतिशत है।भारत में अब तक कोरोना के कुल संक्रमण की संख्या 4,25,47,699 हो गई। नतीजतन, भारत की कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है।