COVID19 Update : रूक नहीं रहा कोरोना का कहर, आज भी संख्या 4 लाख के पार

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 56 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,311 हो गई है।

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा है। सरकारी आंकडें बता रहे हैं कि अभी भी मामला 4 लाख के पार है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक,भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हुई। 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हुआ। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,04,10,043 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,08,344 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

थाईलैंड सरकार द्वारा भेजे गए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और थाईलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा दान किए गए 100 अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू लागू है। उत्तर प्रदेश में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं। मध्य प्रदेश में 15 मई तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू लागू है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है, श्रीनगर में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा । केरल में आज से 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है, लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

इसके अलावा अन्य राज्यों की ओर से जो सूची दी गई है, वह हमें बताता है कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,382 है जिसमें 1,906 सक्रिय मामले, 5,459 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 13,867 नए #COVID19 मामले, 13,584 रिकवरी और 162 मौतें दर्ज़ की गईं।