नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का दैनिक मामला घट-बढ़ रहा है। बीत दो दिन संख्या कम रही। गुरुवार को संक्रमण में तेजी देखी गई है। सुबह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41,195 नए मामले आए, 39,069 रिकवरी हुईं और 490 लोगों की कोरोना से मौत हुई। बुधवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या 38,353 थी। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 44,19,627 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,36,71,019 हुआ। कल कोरोना वायरस के लिए 21,24,953 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,73,70,196 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
हम राज्यों की बात करें, तो मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 576 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34,734 है जिसमें 11,989 सक्रिय मामले, 34,734 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 173 मौतें शामिल हैं।कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में पिछले पांच दिनों में करीब 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये आंकड़े बंगलूरू महानगर पालिका की ओर से जारी किए गए हैं।
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को एक बार फिर से सतर्क होने की जरूरत है। कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर अगस्त महीने के आखिर तक दस्तक दे सकती है। वैज्ञानिकों के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा है। हालांकि, वैज्ञानिक इस तथ्य के पीछे अभी तक किसी ठोस वैज्ञानिक कारण तक नहीं पहुंचे हैं।