COVID19 Update : कहीं दूसरी सूनामी की ओर तो नहीं बढा है देश

कोरोना से होने वाली मौतों के बढ़ने के दो कारण हैं, ज़्यादातर अस्पतालों में रेमडेसिविर की कमी है और दूसरा वायरस का स्ट्रेन पहले से ज़्यादा खतरनाक है। म्यूटेंट स्ट्रेन में ज़्यादा मौतें हो रही हैं, जवान, बच्चों, गर्भवती महिलाओं में ज़्यादा मौतें हो रही हैंः डाॅ.सुरेश कुमार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी

नई दिल्ली। देश में रिकवरी दर घटकर 83.49 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.37 फीसदी हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.14 फीसदी रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,46,786 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गया। दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 2,19,838 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 25,52,940 हो गयी है। इसी अवधि में 2624 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,89,544 हो गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Ranjnath Singh) देश में कोरोना (COVID19) वायरस की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय के प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना के एक सी-17 विमान ने लिक्विड ऑक्सीजन के दो खाली कंटेनर ट्रकों को पुणे से जामनगर पहुंचाया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) के सक्रिय मामले 411 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 92,029 हो गयी है। यहां अब तक 13,541 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,75,109 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है , हालांकि यहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7982 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 6,93,632 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 74,0458 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 34,09,792 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी 773 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,252 हो गया है।