COVID19 Update : नहीं सुधरे लोग तो पिछले साल की तरह लगाना होगा लाॅकडाउन: अजित पवार

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में पाबंदी लगाई है। बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चेतावनी दी है कि लोग सुधरें, वरना बीते साल की स्थिति के लिए तैयार रहे।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना (COVID19 in Maharashtra) काबू में नहीं आ रहा है। राज्य सरकार ने जरूरी पाबंदी लगा दी है। बावजूद इसके लोग कई जगह नहीं मान रहे हैं। कोरोना के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे गुस्साए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने लोगों को चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा है कि अगर लोग वर्तमान में लगाए गए COVID प्रतिबंधों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ सकता है।

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 63,729 नए मामले सामने आए हैं। 45,335 लोग डिस्चार्ज हुए और 398 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मुंबई में 8839 नए #COVID19 मामले, 9033 डिस्चार्ज और 53 मौतें दर्ज़ की गई।

पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 10,963 नए #COVID19 मामले, 109 मृत्यु और 10,282 रिकवरी दर्ज़ की गई। नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 6,194 #COVID19 मामले, 75 मौतें और 5,894 रिकवरी रिपोर्ट की गई।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि देश में कोरोना (COVID19) स्थिति गंभीर बनती जा रही है। करोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर काफी भयानक नज़र आ रही है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) और मुंबई प्रशासन का नियोजन ठीक नहीं है। इसलिए राज्य में कोविड (COVID19) की स्थिति चिंताजनक हो रही है। उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी ले रहे हैं। उनसे मेरा निवेदन है कि जानकारी लीजिए लेकिन उसका कार्यान्वयन होना चाहिए। केवल जानकारी लेकर कोई फायदा नहीं है। जहां बेड और ऑक्सीजन की कमी है वहां इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।