नई दिल्ली। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव (SN Srivastava) ने पूरी तैयारियों का जायला लिया। वे तैयारियों से संतुष्ट हैं। दिल्ली पुलिस को विशेष हिदायत है कि वीकेंड कर्फ्यू (Weekent Curfew) को तत्परता से लागू किया जाए।
स्वयं दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसएन श्रीवास्तव (SN Srivastava) ने कहा कि दिल्ली पुलिस सख्ती से वीकेंड कर्फ्यू लागू कराएगी, पूरी दिल्ली में पुलिस पेट्रोलिंग लगी रहेगी। कोई भी व्यक्ति जब तक ये साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए जा रहा है, उसको जाने नहीं दिया जाएगा, उल्लंघन करने के लिए उसको गिरफ़्तार भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जाना पड़ता है तो इस पर विचार किया जाएगा। अस्पताल जाने वाले डॉक्टर अपने आईडी कार्ड दिखाकर जा सकेंगे।
बता दें कि कोरोना (COVID19) संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) की घोषणा की। इस घोषणा से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी। उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया था। गुरुवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार 16 अप्रैल को रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है। ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है। यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है।
असल में, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19,486 नए #COVID19 मामले, 141 मौतें और 12,649 रिकवरी दर्ज़ की गई। आनंद विहार बस टर्मिनल पर लोगों की भारी मात्रा में भीड़ देखी गई। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया।