नई दिल्ली। ओमीक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसके बाद राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की तैयारी की जा रही है। साथ ही लोगों को केविड अनुरूप व्यवहार पालन करने का निर्देश दिया गया है।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल(LNJP) के एमडी डाॅ.सुरेश कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट से कुल 6 मरीज़ अस्पताल में रेफर हुए हैं, इनमें से 4 RT-PCR पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं। हमने दोबारा उनका RT-PCR सैंपल लिया है और हम उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी करेंगे। 4 मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन वो पॉजिटिव आए हैं और उन्होंने ओमीक्रोन से प्रभावित देशों की यात्रा की है इसलिए हमने उन्हें आइसोलेट किया है।
गाजियाबाद के सीएमओ भावतोष शंखधार ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर सावधानी बढ़ाई गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। अन्य राज्य से भी पहुंचने वालों की जांच कराई जा रही है।
ओमीक्रॉन वैरिएंट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कहा गया कि जिन देशों से ये फैल रहा है वहां से हवाई सेवाएं बंद होनी चाहिए, वहां से यात्री आकर पूरे देश में फैलाएंगे। अगर सरकार पहली वेव में ही इसे रोक देती या आने वाले लोगों को क्वारंटीन कर देती तो ये(कोरोना वायरस) देशभर में नहीं फैलता।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वेरिएंट के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर COVID19 टेस्टिंग की जा रही है। सेंट्रल रेलवे के DRM ने बताया, “राज्य सरकार की तरफ से छत्रपति शिवाजी स्टेशन पर डेस्क लगाया गया है जहां आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है। सब बड़े स्टेशन पर ये अभियान चल रहा है।”