COVID19 Update : कोरोना का खतरा है कायम, छठ पर्व के दौरान रखें विशेष ख्याल

आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से कोरोना के संक्रमण की संख्या में अचानक वृद्धि हो सकती है। यह उस लाभ को पटरी से उतार सकता है, जो भारत ने अब तक हासिल किया है। हमें यह याद रखना होगा कि कोरोना का वायरस अभी भी देश में और दुनिया के कई हिस्सों में मौजूद है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। अभी भी हजारों में दैनिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों की मौतें हो रही हैं। सरकारी स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। इसी बीच छठ पर्व के कारण बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोगों की विशेष आवाजाही हो गई है। यहां विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

सोमवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,70,058 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 61,60,71,949 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए, 13,204 रिकवरी हुईं और 266 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना वायरस ​के सक्रिय मामले अभी 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से 2% से कम है।

असम में कोरोना वायरस के 137 नए मामले सामने आए, 265 रिकवरी और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मुंबई में कोरोना वायरस के आज 252 नए मामले सामने आए, 352 रिकवरी हुईं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

छठ को लेकर बिहार सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ओर से कहा गया है कि बिहार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जहां देश 100 करोड़ से अधिक टीके लगा चुका है वहीं बिहार ने भी आज 7 करोड़ से अधिक टीकाकरण पूरा किया है। छठ के पूर्व बेहतर तैयारी हो इसलिए हम आज एक बड़ा अभियान चला रहे हैं।