COVID19 Update : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर पृथक-वास में हैं।

गडकरी ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और मुझ में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। सभी आवश्यक नियमों का पालन करते हुए, मैंने स्वयं को पृथक कर लिया है और मैं घर पर ही पृथक-वास में हूं। मैं मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से स्वयं को पृथक करने और जांच कराने का अनुरोध करता हूं।’’

बता दें कि नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बड़े न्यूज चैनल की एक महिला एंकर को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान गडकरी और महिला एंकर दोनों ही बिना मास्क के थे।सोमवार को देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन सभी नेताओं ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी।