COVID19 Vaccine : फ्री वैक्सीन पर किन-किन नेताओं के सुर हो गए जुदा

एक ओर सभी को फ्री वैक्सीन देने की बात। 21 जून से पूरे देश में तैयारी और दूसरी ओर निजी अस्पतालों के सर्विस चार्ज का जिक्र। प्रधानमंत्री के संबोधन में जैसे ही ये बातें हुईं, राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि 21 जून से देश के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री लगेगी। केंद्र सरकार इसे पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निजी अस्पताल एमआरपी से केवल 150 रुपये ही अधिक ले सकेंगे। इसके बाद से राजनीतिक प्रतिक्रिया आने लगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरा एक सीधा सा सवाल है। यदि वैक्सीन सबके लिए फ्री है, तो निजी अस्पताल क्यों चार्ज कर रहा है ? वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई और लोगों ने भी कहा तब जाकर केंद्र सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन मुफ्त करने का निर्णय लिया।

 

इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त हो गई। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वैक्सीन लोगों को मुफ्त में नहीं मिलेगी। वे भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस का मकसद झूठ और भ्रम की राजनीति करना है। उनकी राजनीति की दुकान बंद हो रही है। यह समय राजनीति करने का नहीं भारत के साथ खड़े होने का है।

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने कहा कि PM को लगा उनकी वैक्सीन नीति नाकाम हो रही है। आगे यूपी चुनाव है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी लोग नाराज थे। पांच राज्यों के चुनाव में असम छोड़कर BJP सब जगह हार गई। उन्होंने अपनी स्थिति को फिर से मजबूत करने के लिए सभी को वैक्सीन मुफ्त में देने का फैसला किया।

प्र7 NCP के नेता नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का जो फैसला किया है वह उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दबाव में आकर किया है। केंद्र सरकार ने कोरोना में अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए यह निर्णय लिया है। सरकार डैमेज कंट्रोल करने में लगी है।

असल में, पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि सभी राज्यों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाने के साथ ही 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए राज्यों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सफाई का ध्यान रखने की अपील की हैै। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर हमारी केन्द्र सरकार चिंतित है। देष में बच्चों के लिए नेजल वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल होते ही बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जाएगी।