जरूरी होने पर ही जाएं बाजार, रखें नियमों का ख्याल

सरकार की ओर से कुछ भी आदेश हो, लेकिन उनका पालन करते नहीं दिख रहे हैं। यदि यही स्थिति बनी रहे, तो कोरोना संक्रमण दोबारा से तेज हो सकता है। जैसे ही कोई विभागीय व्यक्ति दिखता है, तुरंत हर कोई एक्टिव हो जाता है। चेहरे पर मास्क चढा लेता है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सम विषम के तहत दुकानें खोलने का अभी निर्णय लिया गया है, तो कई राज्यों ने बाजार को एक दिन के अंतराल के बाद खोलने का निर्णय लिया है। कई जिलों में दिन में आधे समय के लिए ही बाजार को खोलने की अनुमति है। ऐसे में भीड काफी देखने को मिल रही है। चाहे सरकार की ओर से कुछ भी आदेश हो, लेकिन उनका पालन करते नहीं दिख रहे हैं। यदि यही स्थिति बनी रहे, तो कोरोना संक्रमण दोबारा से तेज हो सकता है।
इसके लिए जरूरी है कि दुकानदार के साथ खरीददार भी नियमों का पालन करे। देखने में यह आता है कि दुकानदार केवल चालान कटने के डर से ही अपने दुकान में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करता है। जैसे ही कोई विभागीय व्यक्ति दिखता है, तुरंत हर कोई एक्टिव हो जाता है। चेहरे पर मास्क चढा लेता है।
अनलाॅक होते ही तमाम बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। दुकानें बेशक कुछ घंटे ही खुली हों, लेकिन लोग ज्यादा आ रहे हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि लोग मास्क तो पहन रहे हैं, लेकिन दो गज दूरी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी हो सकता है। फिलहाल कोरोना संक्रमण के केस भी मिल रहे हैं और संक्रमण से मौतें अभी तक रूकी नहीं हैं। रोज मरने की सूचना आती है। ऐसे में यह लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। दुकानदारों को चाहिए की बिना मास्क लगाए आने वाले लोगों को सामान ना दें, लेकिन दुकानदार भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानों के आगे गोल निशान भी नहीं लगाए हुए हैं। मुंह पर मास्क भी कम लोग ही लगा रहे हैं।
होना यह चाहिए कि किसी तरह की पैनल्टी के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिहाज से सभी को कोरोना उपयुक्त नियमों का पालन करना चाहिए। सम विषम के हिसाब से दुकानें खोली जानी हैं, लेकिन दुकानदार इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ दुकानों के दो शटर लगे हैं, तो दुकानदार एक शटर को बंद करके रोजाना अपनी दुकानें खोल रहे हैं।
बाजार मॉल और शराब की दुकानों के आसपास काफी लोगों की भीड़ आती है। ऐसे में यह स्थान कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। लोग कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें। इसके लिए इन सभी जगह पर पुलिस और सिविल डिफेंस की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं। यह टीम लोगों पर नजर रखेगी, जो भी व्यक्ति भीड़ से बचाव के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन लोगों से आग्रह कर रहा है कि जब जरूरी हो, तभी खरीददारी के लिए बाजार जाएं। कोशिश करें कि कम से कम लोग साथ जाएं। एक ही दिन जाएं और जरूरत के सभी सामान खरीद लें। बाजार जाते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। मास्क, सेनिटाइजर और दो गज की दूरी का पालन करें। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है। बाजार में कोरोना संक्रमण रूके, इसकी जिम्मेदारी केवल दुकानदार की नहीं, बल्कि हर खरीददार की भी है।