Cricket : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, शीर्ष फॉर्म में हैं कोहली

हाल के दिनों जिस प्रकार से विराट कोहली का शतक नहीं लग पाया है, उससे उनके फैन्स भी दुखी है। कई अलोचकों ने भी कोहली को लेकर कई तरह की बातें की है।

करांची। खेल की दुनिया किसी सीमा को नहीं मानती है। खेल आपसी सौहार्द्र को मानता है। खिलाडी एक दूसरे की क्षमता को अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। उन्हें पता होता कि किस खिलाडी का समय अभी कैसा चल रहा है। पाकिस्तान ने कहा है कि महान बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ (Mohd. Yusuf) का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं और जल्दी ही सभी प्रारूपों में फिर शतक (Century) बनाना शुरू करेंगे।

युसूफ ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कोहली सिर्फ 32 साल के हैं और इस उम्र में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष फॉर्म में होता है । वह जल्दी ही फिर शतक लगाना शुरू करेंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह टेस्ट और वनडे में पहले ही 70 शतक लगा चुके हैं और यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है ।’’ उन्होंने कोहली और सचिन तेंदुलकर में तुलना का भी समर्थन नहीं किया । उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली ने जो हासिल किया, उसकी जितनी तारीफ करो कम है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी और तेंदुलकर की तुलना होनी चाहिये ।’’

युसूफ ने कहा कि भारत (Indian Cricket) से तकनीक के धनी बल्लेबाज लगातार निकलते रहे हैं जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट (Pak Cricket) से जुड़े लोगों को इस पर मंथन करना चाहिये। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमा कोहली ने 2019 के बाद से किसी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है ।

असल में, हाल के दिनों जिस प्रकार से विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक नहीं लग पाया है, उससे उनके फैन्स भी दुखी है। कई अलोचकों ने भी कोहली को लेकर कई तरह की बातें की है। ऐसे में एक बेहतर क्रिकेट और खासकर विराट कोहली के लिए ये बेहद जरूरी है कि उनके बल्ले से शतक निकलें।