शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली और पंजाब की साझेइदारी, ज्ञान साझाकरण समझौते पर किए गए हस्ताक्षर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि केवल हम अच्छा काम कर रहे हैं। देशभर में कई स्थानों पर अच्छा काम हो रहा है, लेकिन दलों तथा राज्यों के विभाजन के कारण उनसे कुछ भी नहीं सीखा गया।

नई दिल्ली। पंजाब की सरकारी व्यवस्था दिल्ली के मॉडल पर काम करेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कई स्कूलों और अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं। उसके बाद पंजाब सरकार ने दिल्ली सरकार के साथ कई काम करना चाहती है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ‘ज्ञान साझाकरण समझौते’ पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पंजाब में 117 स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में ये एक नई तरह की पहल है। दो सरकारें मिलकर जनता के लिए काम करेंगी। एक दूसरे के अच्छे कामों को सींखेंगे और सिखाएँगे। ऐसे ही दिल्ली और पंजाब आगे बढ़ेगा, ऐसे ही देश आगे बढ़ेगा। हम सब मिलकर बाबा साहब और सरदार भगत सिंह जी के सपनों को साकार करेंगे।

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सेवाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और पंजाब इस संबंध में दिल्ली से सीख सकता है, जहां इन क्षेत्रों में बहुत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी खेती के बारे में पंजाब से सीख सकता है। दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार का नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट एक ऐतिहासिक कदम है। दोनों सरकारें एक दूसरे से सीखेंगी। दिल्ली के क्रांतिकारी काम पंजाब मे भी करेंगे। पंजाब के अच्छे कामों से दिल्ली भी सीखेगी। हर जगह से अच्छी चीज़ें सीखेंगे। हम पंजाब को दोबारा हंसता-खेलता रंगला पंजाब बनाएंगे।