Delhi News : महंगाई के विरोध में ऑटो कैब चालक 18 अप्रैल से हड़ताल पर जायेंगे

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम की। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में CNG की कीमत 74.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है,जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 79.94 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में लगातार सीएनजी गैस की कीमतें बढ़ रही है। इसको लेकर ऑटो और कैब चालक परेशान हैं। गुरुवार को भी इसमें वृद्धि की गई है। इससे ऑटो और कैब चालक हड़ताल करने जा रहे हैं। ऑटो, टैक्सी और कैब चालक एसोसिएशन के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को प्रशासन को चेतावनी दी कि गैस के दाम पर सब्सिडी की अपनी मांग पर दबाव बनाने के लिए वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर चले जायेंगे।

दिल्ली ऑटो संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार की नीतियों के विरूद्ध उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर जायेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘‘ हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में हम इन समस्याओं को लेकर किससे मिलें। न तो मुख्यमंत्री और न ही सरकार का कोई नेता हमसे बातचीत करने को तैयार है।’’

बता दें कि ग्यारह अप्रैल को ऑटो, टैक्सी एवं कैब चालकों ने सीएनजी दाम पर सब्सिडी की मांग करते हुए दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले किया गया था।

इसके साथ ही सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा, ‘‘ सीएनजी में लगातार मूल्यवृद्धि हमारी जेब में छेद कर रही है। हमने आठ और 11 अप्रैल को प्रदर्शन किया लेकिन सरकार चुप साध कर बैठी है और उसने अबतक हमें बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। हम 18 अप्रैल को चक्का जाम करेंगे। ’’