Delhi News : दिल्ली के स्कूलों में बढ़ा कोरोना, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं। लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं और अभी चिंता करने की बात नहीं है। अगर ज़रूरत पड़ेगी तो हम स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश ज़रूर लाएंगे।

नई दिल्ली। अप्रैल की पहली तारीख से जैसे ही राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खुले, बच्चों और अभिभावक के चेहरे पर खुशी देखी गई कि जीवन अब सामान्य हो चला है। लेकिन पहले एनसीआर और उसके बाद दिल्ली के कई स्कूल में कुछ बच्चों में कोविड-19 के लक्षण देखे गए हैं। कोरोना के मामलों में हुई मामूली वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार जल्द स्कूलों के लिए इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी करेगी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहें।’’

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 299 नए मामले आए, जो पिछले दो दिनों से 118 प्रतिशत ज्यादा हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.49 प्रतिशत हो गई है। वहीं, हम देश की बात करें, तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 1088 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं देश में बीते 24 घंटों के अंदर 26 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 10,870 है।

उल्लेखनीय है कि सिसोदिया की यह टिप्पणी दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ स्कूली छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद आई है। सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बीते दिनों में कुछ स्कूलों से खबर मिली है कि अभिभावकों ने अपने बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी दी है। शिक्षा विभाग इस संबंध में कल स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा।’’